प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी पुलिस ने शुक्रवार को बनमनखी नगर परिषद वार्ड 8 के बाल भारती रोड स्थित प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप तथा नशीला इंजेक्शन माफिया विजेंद्र साह के घर इश्तेहार चिपकाया. इस बाबत इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दो मई को भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप एवं नशीला इंजेक्शन बाल भारती स्कूल के सामने स्थित एक गोदाम से बरामद किया गया था. इस कांड में प्रतिबंधित कफ सिरप एवं नशीला इंजेक्शन माफिया विजेंद्र साह के घर से भी भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप एवं नशीली सूई बरामद किया गया था. जिसमें 141 कार्टून कोडिन में 5360 बोतल कीमत 9 लाख और 2 232 पॉकेट में 50 मिली की 11,600 सूई कीमत 11 लाख बरामद हुई थी. एक काला रंग का रॉयल इनफिल्ड बुलेट बरामद किया गया था. बनमनखी कांड संख्या 174/24 का मुख्य आरोपी 7 महीने से फरार चल रहा है. मुख्य आरोपी विजेंद्र साह के घर बनमनखी पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया और 30 दिनों के अंदर कोर्ट में सरेंडर करने कहा नहीं तो सरकारी प्रावधान के अनुसार आरोपी के घर कुर्की जब्ती की जाएगी. इश्तेहार चिपकाने के दौरान टीम में एसआई संतोष कुमार, एसआई वीरेंद्र कुमार तथा रश्मिका कुमारी शामिल थे. फोटो 13 पूर्णिया 12 परिचय – इश्तहार चिपकाती पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है