भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के दुर्गापुर गांव में पांच मई 2024 को पुराने जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक युवक की भावज सोनी देवी ने 17 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. घटना के दिन ही चार नामजद अभियुक्त को थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. मामला डीहवास की जमीन को लेकर अरुण मंडल और पड़ोसी अनिल मंडल के बीच का था. डीहवास पर बना अरुण मंडल के घर को तोड़कर रास्ता बनाने को लेकर दूसरे पक्ष की गोलीबारी में अरुण मंडल की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने कांड संख्या100/24 दर्ज नामजद अभियुक्तों के दुर्गापुर गांव के वार्ड संख्या 10 के घर छापामारी कर फुलेश्वर मुखिया, मनोज मंडल, प्रभास मंडल एवं जयचंद मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मुख्य अभियुक्त अनिल मंडल घटना के बाद से ही फरार है. मंगलवार को उसके घर पर इश्तेहार लगाया गया. इश्तेहार लगाने के बावजूद भी अगर वह न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो न्यायालय से निर्देश मिलने ही कुर्की जब्ती की जायेगी. फोटो : 24 पूर्णिया 14- इश्तेहार लगाते थानाध्यक्ष सुनील कुमार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है