अफरोज सांसद के जिला व दिवाकर बने नगर प्रतिनिधि

पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 6:09 PM

पूर्णिया. पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं के निष्पादन के लिए सांसद पप्पू यादव ने सामाजिक कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जवाबदेही सौंपी है. मुखिया अफरोज आलम जिला सांसद प्रतिनिधि और दिवाकर चौधरी पूर्णिया नगर सांसद प्रतिनिधि बनाये गये हैं. राजेश कुमार यादव को सांसद के प्रधान सचिव सह मीडिया प्रभारी की जवाबदेही सौंपी गयी है. इसी तरह दीपांकर भट्टाचार्य सांसद के सचिव सह नगर प्रभारी एवं जितेंद्र यादव उर्फ जे.डी. सांसद के सचिव सह प्रवक्ता बनाये गये हैं. संजय पोद्धार को सांसद कार्यालय प्रभारी एवं हजारी कुमार मेहता सांसद कार्यालय सह प्रभारी बनाये गये हैं. इसके आलावा चार प्रवक्ता मनोनीत किये गये हैं. इनमें पंकज नायक, कुणाल कुमार, वैश खान एवं दिनानाथ यादव के नाम शामिल हैं. आर्यन ओम शर्मा सोशल मीडिया मनोनीत किये गये हैं. जिला अनुश्रवण एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष संजय सिंह और निर्मल कुमार उर्फ बबलू भगत उपाध्यक्ष मनोनीत किये गये हैं. इसके साथ ही कमेटी में 109 सदस्यों को शामिल किया गया है. इसीतरह अनुश्रवण एवं निगरानी कमेटी नगर निगम की जवाबदेही शशि कुमार उर्फ सुट्टू यादव को दी गयी है. श्री यादव अध्यक्ष एवं मो. सहजोर आलम उर्फ डबलू खान उपाध्यक्ष बनाये गये हैं. इसके साथ ही तीस सदस्यों को कमेटी में जगह दी गयी हैं. इसराइल आजाद राजनीतिक क्षेत्रीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष बनाये गये. जबकि मो. इरफान उपाध्यक्ष, संजय विश्वास और अरूण यादव सचिव मनोनीत किये गये. फोटो- 14 पूर्णिया 9- मुखिया अफरोज आलम 10-दिवाकर चौधरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version