दिल्ली में जीत के बाद अब बिहार पर लहरायेगा परचम : भाजपा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर भाजपा ने मनाया जश्न
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-08T16-32-02-1024x473.jpeg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर भाजपा ने मनाया जश्न पूर्णिया. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत और 27 साल बाद सरकार बनाने की खुशी में पूर्णिया जिला मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया. शनिवार को चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा कार्यकर्ता आर एन साव चौक पर एकत्र हुए, जहां जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी. इस दौरान ढोल-नगाड़े पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं महिला कार्यकर्ताओं ने खूब भांगड़ा किया. वहीं जय श्रीराम के जयकारे के साथ नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद के खूब नारे लगाये. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा को चुनकर विकास का समर्थन किया है. यह कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की जीत है. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने 27 साल बाद दिल्ली विधानसभा में विजय हासिल की है. भाजपा सभी का विकास चाहती है. दिल्ली की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी पर विश्वास किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली जीते हैं अब बिहार भी जीतेगें. इस मौके पर निर्वतमान जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, प्रफुल्ल रंजन वर्मा, दिलीप कुमार दीपक, डॉक्टर संजीव, डॉक्टर एके गुप्ता, राजेश रंजन, अरुण रॉय सिंह पुलक, किशोर जायसवाल, सचिन रॉय, सरिता रॉय, अनीता सिंह, नूतन गुप्ता, तौफिक आलम, मंगल सिंह, मनोज सिंह, पंकज पटेल, अर्चना साह,अनुपम झा, मीनाक्षी सिन्हा, सुदर्शन मिश्रा, अनिल चौधरी, बबलू सहाय, अमित कुमार, प्रशांत, रवि गुप्ता, पंकज कुमार, रूबी सेठिया, पंकजा कुमारी, रुमा दास, रीना दुबे, उषा दास, संगीता वर्मन, वीणा सूद, तारा साह, पिंटू पांडेय, संजय पोद्दार, सोनिका पाहुजा, अनीता चौधरी, पूजा प्राची, गुप्तेश रॉय, अमन कुमार, अमित कुमार बबलू,, सत्यम श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए दिल्ली की जनता को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है