27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया को मिलेगी उड़ान! एयरपोर्ट निर्माण पर मुख्यमंत्री की बैठक से जग गईं उम्मीदें

Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट का सपना साकार! मुख्यमंत्री की बैठक में सभी बाधाओं पर होगी चर्चा, जल्द उड़ान भरने की उम्मीदों से लोग उत्साहित.

Purnia Airport: पूर्णिया से हवाई उड़ान के लिए एयरपोर्ट निर्माण का अरमान बहुत जल्द पूरा होने की आस है. एयरपोर्ट निर्माण के लिए अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक के बाद निर्माण में आने वाली तमाम बाधाएं दूर हो सकती हैं. शनिवार को खास तौर पर एयरपोर्ट को लेकर होने वाली मुख्यमंत्री की बैठक को पूर्णिया के नागरिक अहम मान रहे हैं और यही कारण है कि लोगों की उम्मीदें भी अब बढ़ गई हैं. लोग अब यह मानकर चल रहे हैं कि शीघ्र ही दरभंगा एयरपोर्ट की तर्ज पर पोर्टा केबिन सिविल एंक्लेव से पूर्णिया एयरपोर्ट की शुरूआत होगी. गौरतलब है कि चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री शनिवार को अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट को लेकर समीक्षात्मक बैठक करने वाले हैं.

Purnia Airport: जल्द ही शुरू हो सकता है एयरपोर्ट का निर्माण

आधिकारिक सूत्रों की मानें तो इस प्रस्तावित उच्च स्तरीय बैठक में एयरपोर्ट निर्माण की दिशा में अब तक की प्रशासनिक पहल और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के कार्यों के मामले में वे अद्यतन स्थिति की समीक्षा करेंगे. इसमें आने वाली बाधाओं की भी समीक्षा होने वाली है. पूर्णिया के प्रबुद्ध नागरिकों का कहना है कि एयरपोर्ट के सिविल एंक्लेव के निर्माण एवं पूर्णिया एयरपोर्ट से नियमित उड़ान के लिए समीक्षात्मक बैठक निर्धारित होने मात्र से पूर्णिया के सौ किलोमीटर त्रिज्या अंतर्गत आने वाले जिलों के लोगों की उम्मीदें जग उठी हैं. यह माना जा रहा है कि पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एंक्लेव के विकास के लिए बिहार सरकार द्वारा दो वर्ष पूर्व अधिगृहीत 52.18 एकड़ जमीन का हैंडओवर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया अब तुरंत ले लेगा.

Purnia Airport: पूरी होगी अतिरिक्त भूखंड अधिग्रहण की प्रक्रिया

मुख्यमंत्री की बैठक निर्धारित होने के बाद यह आस भी बंधी है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की अतिरिक्त 15 एकड़ जमीन की मांग के अनुरूप प्रक्रियाधीन अधिग्रहण बगैर बाधाओं के शीघ्र पूर्ण हो जाएगी. इसके साथ ही पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एंक्लेव के परिचालन के लिए अधिग्रहित एवं अधिग्रहण के लिए प्रस्तावित भूमि का एन. एच. 31 से फोरलेन सड़क कनैक्टिविटी का काम भी त्वरित हो जाएगा.

नागरिकों ने उम्मीद जतायी है कि विलंबित पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एंक्लेव के निर्माण के लिए बिहार सरकार एवं एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 05.06.2023 को हस्ताक्षरित मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग में वर्णित बिहार सरकार के सभी दायित्वों का क्रियान्वयन अब शीघ्रता के साथ हो जाएगा.

Purnia Airport: नकारात्मक सोच पर लगेगा विराम

प्रबुद्ध नागरिकों का कहना है कि मुख्यमंत्री की इस पहल से दरभंगा एवं बिहटा एयरपोर्टों की तुलना में एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया का पूर्णिया एयरपोर्ट के प्रति निगेटिव एट्टीट्यूड अब निश्चित रूप से समाप्त हो जाएगा. पीएम पैकेज बिहार 2015 का पार्ट पूर्णिया एयरपोर्ट की 9 वर्षों पुरानी उपेक्षाएं अब समाप्त हो जाएगी और एयरपोर्ट की शुरूआत शीघ्र हो सकेगी. नागरिकों का कहना है कि बागडोगरा, दरभंगा और पटना से हवाई जहाज की सेवाओं का लाभ लेने वालों को छह हजार से सात हजार रुपए टैक्सी भाड़ा और आने जाने में सात से आठ घंटे समय की बर्बादी भी अब नहीं होगी.

इससे न केवल कीमती पेट्रोल एवं डीजल की बर्बादी एवं परेशानियों से मुक्ति मिलेगी बल्कि एयरपोर्ट और एयर कार्गो की सुविधाएं पूर्णिया में होने के कारण बिहार सरकार राजस्व मद में होने वाला प्रति वर्ष का नुकसान भी बंद हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें