दरभंगा की तर्ज पर पूर्णिया में भी तत्काल वायुसेवा सेवा हो शुरू : सांसद
विमानन मंत्री से मुलाकात कर सांसद ने किया आग्रह
दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री से मुलाकात कर सांसद ने किया आग्रह
नागरिक विमानन मंत्री से तीन महीने में सांसद की हुई यह तीसरी मुलाकात
पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने मंगलवार को दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की. इस बैठक के दौरान उन्होंने मंत्री को पूर्णिया में दरभंगा एयरपोर्ट की तर्ज पर वायुसेवा शुरू करने के लिए ज्ञापन सौंपा और आग्रह किया कि पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द से जल्द हवाई सेवा बहाल की जाये. पप्पू यादव ने मंत्री को सुझाव दिया कि दरभंगा एयरपोर्ट की तरह पूर्णिया में भी एक यात्री टर्मिनल का निर्माण कर हवाई सेवा जल्द शुरू की जाये ताकि कोसी-सीमांचल की जनता को आवागमन में सहूलियत मिल सके. सांसद ने कहा कि 15 एकड़ भूमि की समस्या सुलझ गयी है, जिससे टर्मिनल निर्माण और सेवा बहाली का रास्ता साफ हो गया है. सांसद यादव ने पूर्णिया की जनता की मांगों और राज्य सरकार की स्थिति से भी मंत्री को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि इस हवाई सेवा के शुरू होने से पूर्णिया के साथ-साथ कोसी और सीमांचल के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा. मंत्री से मुलाकात को उन्होंने सार्थक बताते हुए कहा कि एयरपोर्ट निर्माण में समय लग सकता है, लेकिन दरभंगा में जिस तरह से टर्मिनल बना कर यात्री सेवा की शुरुआत की जा सकती है. उन्होने बताया कि उनके इस प्रस्ताव पर मंत्री जी ने भी सहमती जतायी है. सांसद श्री यादव की यह नागरिक विमानन मंत्री से तीन महीने में तीसरी मुलाकात थी. उन्होंने पहले भी दो बार मंत्री से इस मुद्दे पर चर्चा कर चुके हैं. लोकसभा में भी पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर सवाल उठाए थे. उक्त जानकारी सांसद प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजेश यादव ने दी. फोटो- 10 पूर्णिया 8- केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करते सांसद पप्पू यादव.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है