छठ घाटों पर व्रतियों के लिए सारी व्यवस्था हो: खेमका

छठ पूजा पर घाटों की साफ़ सफाई आदि के लिए एनडीए सरकार द्वारा नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत के लिए 25 करोड़ की राशि आवंटित करने के लिए सदर विधायक विजय खेमका ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा नगर विकास व आवास मंत्री नितिन नवीन का आभार व्यक्त किया

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 10:53 PM

पूर्णिया. आस्था का महापर्व छठ पूजा पर घाटों की साफ़ सफाई आदि के लिए एनडीए सरकार द्वारा नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत के लिए 25 करोड़ की राशि आवंटित करने के लिए सदर विधायक विजय खेमका ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा नगर विकास व आवास मंत्री नितिन नवीन का आभार व्यक्त किया है. विधायक ने पूर्णिया में नदी नहर के दोनों ओर तथा तालाबों के लिए घाट की साफ सफाई घाट निर्माण रोशनी चेंज रूम तथा खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग करने के कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया है. विधायक ने कहा पूर्णिया नगर निगम निगम द्वारा वार्डों की साफ़ सफाई के लिए अधिकृत एनजीओ एजेंसी को लगभग 2 लाख रुपये प्रतिमाह प्रति वार्ड के लिये भुगतान दिया जाता है फिर भी शहर के दर्जनों स्थल पर कूड़ा कचरा का ढेर लगा हुआ है. दीपावली से पूर्व शहर में शीघ्र सघन साफ़ सफाई अभियान चलाकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तथा फोगिंग करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया. विधायक ने प्रखंड पदाधिकारी से ईस्ट ब्लॉक के सभी पंचायतों के घाटों की साफ़ सफाई चेंज रूम बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version