31 दिसंबर तक ई-केवाइसी व आधार सीडिंग पूरा करें सभी डीलर : एसडीओ
कृत्यानंदनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भावना सभागार में खाद्यान्न आपूर्ति पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए सदर एसडीओ पार्थ गुप्ता ने उपभोक्ताओं के केवाइसी व आधार सीडिंग पर विस्तृत रूप से चर्चा की .
केनगर. कृत्यानंदनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भावना सभागार में खाद्यान्न आपूर्ति पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए सदर एसडीओ पार्थ गुप्ता ने उपभोक्ताओं के केवाइसी व आधार सीडिंग पर विस्तृत रूप से चर्चा की . प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा सभी डीलरों को 31 दिसंबर तक हर हाल में शत प्रतिशत ई- केवाइसी और आधार सीडिंग कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.उन्होंने पंचायतों के मुखिया को भी इस कार्य में सहयोग देने कहा. वहीं एसडीएम ने कहा कि उपभोक्ताओं के आधार सीडिंग व केवाईसी बिहार राज्य में पूर्णिया जिला 28 वें रैंक पर 67.61 फीसदी पर है. उन्होंने कहा की पूर्णिया सदर 68.18 फीसदी पर और केनगर 65.50 फीसदी पर आधार सीडिंग व ई – केवाइसी का कार्य हुआ है. इधर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आतिश सिंहा ने बताया कि नगर पंचायत चंपानगर समेत केनगर प्रखंड क्षेत्र के 18 पंचायतों में कुल 106 जनवितरण प्रणाली की दुकान संचालित है. उन्होंने कहा कि कुल 2 लाख 16 हजार 47 उपभोक्ता हैं और 22 नवंबर 2024 तक इनमें से 1 लाख 39 हजार 864 उपभोक्ता का आधार सीडिंग व ई- केवाइसी हो गया है .73 हजार 6 67 उपभोक्ताओं का ई- केवाइसी तथा आधार सीडिंग शेष है. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मुकेश कुमार व काझा पंचायत के मुखिया सह केनगर मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार साह, गोआसी पंचायत के मुखिया अफरोज आलम, बिठनौली पश्चिम मुखिया सुशील कुमार आदि मुखिया व सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे. फोटो – 22 पूर्णिया 11- बैठक में मौजूद अधिकारी व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है