बाढ़ के संभावित खतरा को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पूर्णिया. प्राय सभी नदियों के जलस्तर में हो रही बढोतरी से मंडरा रहे बाढ़ के खतरा को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. डीएम कुन्दन कुमार ने सभी अधिकारियों को हर समय बाढ़ आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है. साथ ही प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता राहत पहुंचने का निर्देश दिया है. उन्होने कहा है कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम शुक्रवार को नदी तटबंधों के कटाव एवं किए जा रहे कार्यों को लेकर आपदा प्रभारी एवं कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण तथा संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होने कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि सड़क एवं पुल पुलिया कटने तथा धंसने की प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करें. क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करकर मोटरेबल बनायें ताकि आम लोगों का आवागमन सुगमता से हो सके. समीक्षा के दौरान बाढ़ एवं जल निस्सरण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिला आपातकालीन संचालन केंद्र पूर्णिया तथा अन्य स्रोतों से प्राप्त बाढ़ तथा नदी तटबंधों के कटाव की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. अंचल बैसा के ग्राम खाता टोली बालू टोल पंचायत आसियानी में कनकाई नदी कटाव की सूचना प्राप्त होने पर बम्बू रोलिंग एवं एन सी बैग से कटाव रोधक कार्य कराया गया है. बैसा अंचल के पंचायत रायबेर के ग्राम हरिया में कनकाई नदी से कटाव होने कटाव निरोधी कार्य त्वरित गति से कराया गया है. अंचल अमौर के ग्राम बागवाना कामत टोला पंचायत ज्ञानडोव में दास नदी से कटाव की प्राप्त सूचना पर बम्बू रोलिंग का कार्य कराया गया है. फोटो. 28 पूर्णिया 30- कटावरोधी कार्य करते अधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है