धमदाहा प्रखंड में पैक्स के सभी परिणाम घोषित

धमदाहा

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 6:43 PM
an image

धमदाहा. धमदाहा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक भवन में पैक्स चुनाव की मतगणना सोमवार की देर संध्या संपन्न हुई. ज्यादातर पुराने अध्यक्षों का दबदबा रहा .. वही ईटहरी ,माली,व रंगपुरा नगर पैक्स में नए चेहरे पर लोगों ने भरोसा जताया तो वही दमगड़ा पैक्स में युवा चेहरा अनीश कुमार उर्फ चीकू कुमार सबके चहेता बने. बीडीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पदों के लिए नवनिर्वाचित लोगों को परिणाम घोषणा के साथ ही प्रमाणपत्र दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि कुकरन पूर्व से प्रवीण कुमार यादव 457 मत , इटहरी से रतन महतो 436 मत, चिकनी डुमरिया से अमित कुमार 561 मत, धमदाहा दक्षिण नगर पैक्स से मो सजाउल 276 मत, ठाढ़ी राजो से महेश्वरी मेहता 513, नीरपुर से हीरा प्रसाद सिंह 618 मत, दमैली से अमित कुमार 418 मत, कुआंरी से ओम प्रकाश सिंह 607 मत, दमगड़ा से अनीश कुमार उर्फ चीकू कुमार 679 मत, पारसमणि से संतोष कुमार साह 448 मत, माली से कृष्ण मुरारी सिंह 160 मत, रंगपुरा उत्तर नगर पैक्स से एनातुर रहमान 429 मत विजयी हुए. फोटो. 3 पूर्णिया 14- जीत के मौके पर पैक्स अध्यक्ष एवं समर्थक ——————————- पैक्स मेंबर को बीडीओ ने दिया प्रमाणपत्र बायसी. प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी ने पैक्स में चुने गए सभी मेंबर को प्रमाण पत्र दिया . सर्वप्रथम मल्हरिया पंचायत में जुली कुमारी , एहसान आलम , अफरोज आलम , विनोद विश्वास , रुखसाना बेगम , प्रवीण खातून जीमल ,रघुवीर यादव , नीलोफर आरा , भोज लाल एवं सीता देवी को प्रमाण पत्र दिया गया. सदस्यों ने कहा कि वे ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करेंगे. किसान हित के लिए पैक्स का जो भी कार्य होगा उसे वह अध्यक्ष के साथ मिलकर करेंगे .अभी किसानों के लिए धान की खरीददारी होगी. पैक्स अध्यक्ष के मार्फत सरकारी दर पर किसानों से धान खरीदी जाएगी और उन किसानों का भुगतान भी ससमय कर दिया जाएगा . फोटो. 3 पूर्णिया 15- प्रमाण पत्र प्राप्त करते पैक्स अध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version