Loading election data...

सभी स्कूलों में होगी सोलर सिस्टम व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था

शुद्ध पेयजल की व्यवस्था

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 6:46 PM

प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम की बैठक में लिये गये कई फैसले बैठक में शिक्षा, खेल और बुनियादी सुविधाओं पर किया गया फोकस

पूर्णिया. बुधवार को समाहरणालय के सभागार में जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में 15 सूत्री कार्यक्रम जिला कार्यान्वयन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, अमौर विधायक अख्तरुल ईमान, बायसी विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद, सदर विधायक विजय खेमका, पूर्णिया पूर्व प्रमुख जिया उल हक के आलावा एसपी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त साहिला समेत संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए. इस बैठक में शिक्षा, खेल और बुनियादी सुविधाओं पर विशेष फोकस किया गया. बैठक में जिले के सभी विद्यालयों में सोलर सिस्टम की व्यवस्था, मध्य विद्यालय सहित सभी माध्यमिक विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, सभी प्रखंडों में कम से कम एक स्टेडियम की स्थापना, जिले के सभी ग्राम पंचायत में एक खेल मैदान की स्थापना (क्षेत्रफल 20 एकड़ में फैला होगा) पर विचार किया गया. इस खेल मैदान में फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो के अलावे क्षेत्रीय खेल को प्रोत्साहित किया जाएगा.

अतिरिक्त क्लास रूम की व्यवस्था

सभी भवनहीन विद्यालयों में अतिरिक्त क्लास रूम की व्यवस्था, जिले के चिन्हित माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की घेराबंदी, भवनहीन मदरसा में अतिरिक्त क्लासरूम की व्यवस्था, जिले के सभी शौचालय रहित विद्यालयों में शौचालय का निर्माण, कुछ चिन्हित विद्यालयों में छात्रावास की व्यवस्था विद्यालय परिसर में और पूर्ण रूप से भवनहीन विद्यालयों में भवन का निर्माण कराये जाने पर सहमति बनी. सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक अंतर्गत विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष, शौचालय, पंचायतों में खेल का मैदान, एचएससी एवं एपीएचसी का सौन्दर्यीकरण, मरम्मत तथा एप्रोच पथ निर्माण के प्रस्ताव पर बैठक में सर्व सम्मति से स्वीकृति दी गयी. विधायक ने गौरा पंचायत में स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव दिया, जिसकी स्वीकृति दी गयी.

बैठक में आये प्रस्तावों पर किया गया विचार

इससे पहले बैठक में विभिन्न प्रखंडों से प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत आये प्रस्तावों पर विचार किया गया. बैठक के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण पूर्णिया के उपनिदेशक ने इस योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इसके बाद विभिन्न प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया. इस बैठक के तुरंत बाद अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. इसमें एसटी एससी केसों को एक सप्ताह के अंदर निवारण करना अत्यावश्यक है.

फोटो- 28 पूर्णिया 23- बैठक में शिरकत करते सांसद, विधायकगण, डीएम व एसपी……………………

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version