आग लगने से बाइक सहित दो घरों का सारा सामान राख

भवानीपुर प्रखंड

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 5:23 PM

भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के सोनदीप मिलिक पंचायत के केमई वार्ड संख्या तीन में सोमवार की देर शाम आग लगने से दो घर स्वाहा हो गये. इस घटना में केमई निवासी शत्रुघ्न मंडल एवं रंजन कुमारी पति सुरजीत मंडल के दो घरों में का सारा सामान के साथ-साथ बाइक राख हो गया. परिजन ने बताया एक वर्ष पूर्व हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक खरीदा थी. इसी से छोटा-मोटा व्यापार करते थे. अचानक सोमवार की देर संध्या घर में आग लगने से घर में रखा सारा सामान जल गया. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी हम लोगों को नहीं है. जब आग की लपटें तेज हो गयी तो ग्रामीणों के शोर मचाने पर किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकाले. जब तक लोग कुछ समझ पाते और आग पर काबू पाते तब तक सारा सामान जल चुका था. अब हम लोगों के शरीर पर सिर्फ पहना हुआ कपड़ा ही बचा हुआ है. इस प्रचंड ठंडी में समय काटना काफी मुश्किल हो गया है. कपड़ा के साथ-साथ खाने के लाले पड़ गये हैं. पंचायत के मुखिया मनोज कुमार सिंह और सरपंच वरुण कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर अपने निजी कोष से मदद की. मुखिया श्री सिंह ने बताया पंचायत की ओर से भी इन्हें आर्थिक मदद दिलायी जायेगी. घटना की जानकारी अंचलाधिकारी ईशा रंजन एवं थाना को भी दी गयी. अंचलाधिकारी सुश्री रंजन ने अविलंम्व राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज कर वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया. उन्होने बताया कि राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन मिलने के साथ ही आपदा प्रबंधन से अविलंब पीड़ित परिवार को सहयोग राशि दिलायी जायेगी. फोटो. 7 पूर्णिया 5,6- जला हुआ घर एवं जला हुआ बाइक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version