इंदिरा आवास के नाम पर अवैध वसूली का आरोप
प्रखंड क्षेत्र के चम्पावती पांचायत में इंदिरा आवास के लिस्ट में नाम जोड़ने को लेकर दो-दो हजार रुपये वसूले जाने का आरोप लगाया गया है
धमदाहा. प्रखंड क्षेत्र के चम्पावती पांचायत में इंदिरा आवास के लिस्ट में नाम जोड़ने को लेकर दो-दो हजार रुपये वसूले जाने का आरोप लगाया गया है. चम्पावती पंचयात के पंचायत समिति सदस्य ने धमदाहा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार को लिखित आवेदन दिया है. पत्र में कहा गया है कि इंदिरा आवास के नाम पर 2000 रुपये प्रत्येक लाभुक से मांग की जा रही है. इसकी जांच कर दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस बाबत धमदाहा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि चम्पावती पंचयात के समिति सदस्य के द्वारा आवेदन दिया गया है. जांच के बाद ही पता चलेगा मामला क्या है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है