रसेली में कटाव निरोधी कार्य में गड़बड़ी का आरोप

बरबटटा पंचायत के रसेली में

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 7:08 PM

अमौर. बरबटटा पंचायत के रसेली में कटाव निरोधी कार्य में अनियमितता का ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए डीएम से जांच की मांग की है. कटाव पीडितों ने बताया कि बरबट्टा पंचायत के रसेली वार्ड 02 में परमान नदी एवं बकरा नदी का संगम होने के कारण रसैली गांव कटाव से बेदम है. नदी में दर्जनों परिवार के घर कटकर नदी में विलीन हो गये.पीड़ित परिवार सड़कों पर जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं .ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नदी में परको पाइन वाला बंडाल तीन लाइन में बनाना था. जहां कहीं दो लाइन ,कहीं एक ही लाइन देकर काम पूरा कर दिया काम सही ढंग से होता तो 15- 20 परिवार का घर बच जाता. नदी में कटता नहीं. कटाव लगातार जारी हैं. मांग करने वालों में वार्ड सदस्य रफत जहां,मो शकील ,मो नोमान शाही,मो काशिम,मो जहीर,मो जाकिर आदि शामिल हैं. जिला परिषद सदस्य शाहबुज्जमा उर्फ लड्डू ने कटाव विरोधी कार्य ने कटाव निरोधक कार्य जल्द करवाने की मांग की. फोटो. 13 पूर्णिया 24- कटाव पीड़ित ग्रामीण.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version