नाला व स्टैंड के निर्माण में अनियमितता का आरोप
जेडीयू अल्प संख्यक प्रकोष्ठ
पूर्णिया. जेडीयू अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव टुनटुन आलम ने सड़क के नाला एवं स्टैंड के निर्माण में विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में टुनटुन आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है.पत्र में कहा गया है कि पूर्णिया शहर के लाइन बाजार चौक से लेकर शिव मंदिर तक सड़क किनारे बन रहे नाला निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. दूसरी ओर लाइन बाजार स्थित अररिया स्टेंड के निर्माण में भी अनियमितता बरती गई है. आलम ने मुख्यमंत्री से इन दोनों निर्माण कार्यों की जांच कराकर उचित कार्रवाई का निवेदन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है