गाड़ी से धक्का मारकर 60 हजार रुपये छीन लेने का आरोप
स्थानीय भट्ठा बाजार स्थित चित्रवाणी के सुमित कुमार उर्फ बीरू ने सदर थाना में आवेदन दिया है.
पूर्णिया. चार चक्का गाड़ी से धक्का मारकर 60 हजार रुपये छीन लेने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में स्थानीय भट्ठा बाजार स्थित चित्रवाणी के सुमित कुमार उर्फ बीरू ने सदर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया है कि दो दिन पूर्व रात में वह बाइक से अररिया जा रहा था. इसी क्रम में कसबा से पहले कृषि कॉलेज से आगे रेलवे गुमटी के पास सामने से लाइट बंद कर एक चार चक्का कार ने उसके बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घागल होकर गिर पड़ा. इसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई. धक्का मारने वाले कार सवार ने उसे इलाज करवाने के नाम पर एक सफेद रंग की एम्बुलेंस में बैठाकर वहां से ले गया और बहुत ही बेहरहमी से लाठी और लोहे के रड से मारा.उसके पॉकेट में हाथ डालकर कुल 60 हजार रुपये छीन लिया. उन्होंने बताया कि छीने गये रूपये लेकर अपनी पत्नी का ईलाज करवाने अररिया जा रहे थे.रूपये छीनने वाले लोगों ने धमकी दी कि इसके बारे में अगर पुलिस को बताया तो अंजाम बुरा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है