Loading election data...

पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स को भी करियर में शामिल करें : हरभजन सिंह

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने युवा पीढ़ियों से पढ़ाई- लिखाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स को भी करियर में शामिल करने की अपील की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:00 PM

प्रतिनिधि, पूर्णिया. पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने युवा पीढ़ियों से पढ़ाई- लिखाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स को भी करियर में शामिल करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और भविष्य में आगे बढ़ने का मौक़ा मिलेगा. हरभजन सिंह शनिवार को पूर्णिया जिला के परोरा स्थित विद्या बिहार आवासीय विद्यालय में आयोजित समारोह में बोल रहे थे. भज्जी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है, जो मुझे आज यहां आने का मौका मिला. जितने भी खास मेहमान हैं ये सारे भारत के भविष्य हैं क्योंकि इन्हीं में से कोई कल देश के आइएएस बनेंगे तो कोई महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह. उम्मीद करता हूं कि विद्या विहार से बहुत सारे ऐसे बच्चे भविष्य में जरूर देखने को मिलेंगे जो देश का मान बढ़ाएंगे. गर्व से कहो हम हिन्दुस्तानी हैं का नारा बुलंद करते हुए भज्जी ने कहा हम जहां पैदा हुए हैं वहां पंजाब, बिहार, यूपी, कई ऐसे राज्य हैं जो अपने विविध कार्यों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हमारे लिए सबसे गौरव का विषय है कि हम इस हिन्दुस्तान में पैदा हुए हैं. हम एक हैं मिलजुलकर रहेंगे तो और भी तरक्की करेंगे. इस मौके पर हरभजन सिंह ने खेले गये मैच में विजेताओं को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र महतो, पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, महापौर विभा कुमारी, डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता, राजेश मिश्र, डॉक्टर देवी राम, भाजपा नेता अनंत भारती, वीवीआरएस के डायरेक्टर आर के पॉल, चेयरमैन रत्नेश्वर मिश्रा, प्रिसिंपल निखिल रंजन, सेक्रेटरी राजेश मिश्रा, ट्रस्टी ब्रजेश मिश्रा, पीआरओ राहुल सांडिल्य, टार्जन राजा यादव आदि मौजूद थे.

रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम का किया उद्घाटन

इससे पहले पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने विद्यालय परिसर में नवनिर्मित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम का उद्घाटन किया. यह स्टेडियम विद्या विहार ग्रुप के संस्थापक और प्रख्यात शिक्षाविद रमेश चंद्र मिश्र और उनकी धर्मपत्नी विजयलक्ष्मी की याद में बनाया गया है. इसमे करीब दो हजार से अधिक दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. उद्घाटन से पहले हरभजन सिंह ने रमेश चन्द्र मिश्र के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता, उपविजेता टीम और बेस्ट खिलाड़ियों को अपनी हाथों से मेडल, मोमेंटों और चेक प्रदान कर मौजूद खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया.

ऑटोग्राफ के लिए बच्चों की लगी भीड़

उन्होंने कहा कि अभी भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच चल रहा है जहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूती से खेल रही है. भारतीय टीम के साथ मेरी शुभकामनाएं हैं, हमारी टीम वहां से जीतकर लौटेगी. इस दौरान हरभजन सिंह बच्चों को अपना ऑटोग्राफ देते हुए दिखे. इससे बच्चे काफी उत्साहित दिख रहे थे. वहीं देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें जाने माने पार्श्वगायक साईंराम अय्यर अपनी परफॉर्मेंस दिए.

खेल के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है : खेल मंत्री

इस अवसर पर खेल मंत्री सुरेंद्र महतो ने कहा कि खेल क्षेत्र में बिहार बहुत तेजी से आगे बढ़ा है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही राजगीर में वूमेंस हॉकी चैंपियनशिप का समापन हुआ है. आज विश्व स्तर पर खेल क्षेत्र में बिहार का नाम हुआ है. बिहार के खिलाड़ी खेल के हर क्षेत्र में अपना प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहा है. यहां आकर बहुत अच्छा लगा है. उन्होंने मौजूद खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

शिक्षाविद रमेश चंद्र मिश्र की जीवनी पर आधारित पुस्तक का विमोचन

ट्रस्टी ब्रजेश मिश्रा ने कहा कि अपने पिता स्व. रमेश चंद्र की शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान और समाज सेवा के प्रति समर्पण की याद में यह कार्यक्रम किया जा रहा है. यह विद्यालय हमेशा उनके दिल के करीब रहा. वर्ष 1996 में स्कूल की स्थापना हुई लगभग 28 साल हो गये और इस 28 साल में उन्होंने इसे अपने खून पसीने से सींचा. जो उच्चतम स्तर की चीजें होनी चाहिए वह सभी यहां हैं. वहीं आज स्टेडियम का उद्घाटन हुआ है. यह 2000 लोगों की क्षमता वाला स्टेडियम है और इस तरह की सुविधा कई अच्छे स्कूलों में अनुपलब्ध है. यह स्टेडियम इस बात का सबूत है कि पिताजी इस विद्यालय को लेकर कितने जुनूनी थे. इस अवसर पर शिक्षाविद रमेश चंद्र मिश्र की जीवनी पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन किया गया. फोटो. 23 पूर्णिया 38- खेल स्टेडियम का उद्घाटन करते हरभजन सिंह.

39-दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते हरभजन सिंह.

40-कार्यक्रम के दौरान हरभजन सिंह, राजेश मिश्र एवं अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version