मौसम के साथ-साथ बिजली भी दे रही दगा

मौसम का पारा चढ़ने के साथ बिजली की आंखमिचौनी शुरू हो गई है. बिजली ट्रिपिग की समस्या से लोगों का पसीना छूट रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 8:01 PM

बैसा .मौसम का पारा चढ़ने के साथ बिजली की आंखमिचौनी शुरू हो गई है. बिजली ट्रिपिग की समस्या से लोगों का पसीना छूट रहा है. घंटे-दो घंटे पर बत्ती गुल होने से लोग बिजली विभाग की व्यवस्था को कोस रहे हैं. वही सितंबर महीने होने के बाद भी अधिक गर्मी पड़ने के साथ ही दिन से लेकर रात तक बिजली की आंख मिचौनी का खेल जारी रहा.रौटा बाजार के बाबुल राही, अबुजर गफ़्फ़ारी, सुरेश बोसाक सहित दर्जनों दुकानदारों ने कहा कि बिजली की स्थिति दिनों दिन बद से बदतर होती जा रही है. इन्वर्टर भी जवाब दे दिया है. वैसे गर्मी के कारण ग्राहक कम आते हैं. जो ग्राहक आते हैं वह गर्मी के कारण दुकान पर बैठते तक नहीं है। बिजली विभाग अपना मनमानी रवैया अपनाया हुआ है. पिछले एक सप्ताह से बिजली ट्रिपिग की समस्या गहरी होती जा रही है. कई गांव में रात के समय बिजली कटने से लोगों की रात जागते हुए कट रही है. वहीं बिजली विभाग की शिकायत वाले हेल्पलाइन नंबर पर भी त्वरित निष्पादन का कार्य नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी समस्या के समाधान पर तुरंत ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version