समाजसेवी सह महापौर प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने निकाला हल सड़क निर्माण के लिए संबंधित विभाग को भेजा जा रहा है प्रस्ताव पूर्णिया. वार्ड नंबर 39 अंबेडकरनगर कृषि विभाग की जमीन के पीछे स्थित है और इन लोगों की आवाजाही कृषि विभाग की जमीन होकर होती है. कृषि विभाग द्वारा अपनी जमीन की घेराबंदी का कार्य शुरू करने के कारण स्थानीय लोगों का रास्ता अवरुद्ध हो रहा है. इस समस्या को लेकर स्थानीय लोग महापौर विभा कुमारी से मिले तथा समस्या से अवगत कराया. इसके बाद रविवार को समाजसेवी सह महापौर प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने जिला कृषि पदाधिकारी हरिद्वार प्रसाद चौरसिया के साथ आंबेडकर नगर पहुंचकर स्थल का जायजा लिया और स्थानीय लोगों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. स्थानीय लोगों एवं जिला कृषि पदाधिकारी से बात करने के पश्चात यह निर्णय लिया गया कि रेलवे लाइन एवं कृषि विभाग के बीच 20 फीट जमीन छोड़ा जाएगा. इसका प्रस्ताव संबंधित विभाग, पटना को भेजा जा रहा है. वहां से जैसे ही इसकी सहमति मिलेगी नगर निगम द्वारा सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. समाजसेवी जितेंद्र यादव ने स्थानीय लोगों को जल्द ही सड़क निर्माण का आश्वासन दिया. इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेजा जा रहा है. जल्द ही सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. मौके पर मुख्य रूप से जिला कृषि पदाधिकार हरिद्वार प्रसाद चौरसिया, चंद्रशेखर सिंह, संतोष कुमार मिश्रा, वार्ड पार्षद राकेश राय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, मुरारी झा, विकास मित्र पूनम देवी, हेमनरायण चौधरी, दिलीप चौधरी, प्रदीप दास, सुधीर यादव, प्रमोद सहनी, प्रदीप सहनी, रवि पोद्दार, संजय सिंह, सुरेश पासवान, श्यामसुंदर पासवान, देवाशीष पांडे, छोटेलाल यादव, नागेश्वर चौहान, गुलसागर पासवान, छोटू चौहान सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है