पूर्णिया का लाल अमेय श्रेष्ठ बना चार्टड अकाउंटेंट

सीमांचल को गौरवान्वित किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 6:47 PM

पूर्णिया. पूर्णिया के बेटे अमेय श्रेष्ठ ने चार्टड अकाउंटेंट बनकर पूरे सीमांचल को गौरवान्वित किया है. पूर्णिया शहर के सिपाही टोला दुर्गास्थान के समीप बसंत कुंज गली में पिता अमर कुमार सिन्हा व माता संगीता सिन्हा समेत पूरा परिवार खुशियों में डूबा है. अमेय के पिता खुद भी टैक्स कंसल्टेंट हैं. वे बड़े गर्व से बताते हैं कि अमेय का सपना यूपीएससी क्रैक करना था मगर उसने अपने सपने को छोड़ सीए बनने के अपने पिता के सपने को पूरा किया है. बीते 11 जुलाई को 20446 छात्र चार्टर्ड अकाउंटेंट घोषित किये गये हैं. सीए फाइनल परीक्षा में अमेय को 600 अंकों में से 407 अंक मिले. अमेय की 12 वीं तक की पढ़ाई पूर्णिया में हुई है. साइंस से 12 वीं करने के बाद अपने पिता के लिए अमेय ने सीए बनने की ठानी. महज 23 साल की उम्र में सीए बनने के साथ ही उसने जीएसटी में एक्सपटाइज किया है. फोटो. 12 पूर्णिया 13 परिचय- अमेय श्रेष्ठ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version