पप्पू यादव से गले मिले आंनद मोहन, पिताजी के निधन पर जताया शोक

पिताजी के निधन पर जताया शोक

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 6:15 PM
an image

पूर्णिया. सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव के दिवंगत पिताजी स्मृतिशेष चन्द्रनारायण प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शुक्रवार को प्रदेश के वरिष्ठ समाजवादी नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व सांसद आनंद मोहन और सुपौल के निवर्तमान सांसद दिलेश्वर कामत उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान गणमान्य नेताओं ने उनके पिताजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया. पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपने शोक संदेश में कहा कि चन्द्रनारायण प्रसाद जी का निधन न केवल परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए एक बड़ी क्षति है. वे समाज के प्रति समर्पित एक महान व्यक्ति थे, जिनका मार्गदर्शन हम सबके लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेगा. पूर्व सांसद आनंद मोहन ने चन्द्रनारायण प्रसाद जी के साथ अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए उन्हें एक महान और विनम्र इंसान बताया. उन्होंने कहा कि चन्द्रनारायण जी के साथ बिताए गए पल आज भी मेरे दिल में बसे हुए हैं. उनका जीवन सदैव दूसरों की सेवा और सहायता में समर्पित रहा. उनका जाना हमारे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत दुखद है. इससे पहले आंनद मोहन ने पप्पू यादव को गले लगाया और इस शोक के बेला में ढांढस और हिम्मत दी. सुपौल के निवर्तमान सांसद दिलेश्वर कामत ने भी गहरा शोक जताया. इसके अलावा, पूर्व मंत्री रविन्द्र चरण यादव, पूर्व मंत्री रमेश ऋषि देव, उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी, उदाकिशुनगंज के विधायक निरंजन मेहता, पूर्व विधायक शैलेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक जागेशवर राय समेत अन्य गणमान्य लोगों ने भी उनके पिताजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी संवेदना व्यक्त की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. फोटो-27 पूर्णिया 20- गले मिलते आनंद मोहन और पप्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version