श्रीनगर. थानाक्षेत्र के जगेली से श्रीनगर मार्ग सड़क तारानगर आंखा अस्पताल से आगे पुलिया के निकट अपाचे मोटर साइकिल पर सवार तीन अपराधी ने पिस्टल दिखाकर अंचल नजीर से मोबाइल और बैग लूट लिये. बैग में कागजात व कुछ नगद राशि थी. जानकारी के अनुसार, श्रीनगर अंचल कार्यालय में अंचल नजारत में पदस्थापित अंचल नाजीर दौलत राज अकेला अपनी मोटरसाइकिल से पांच बजे संध्या पूर्णिया की ओर से श्रीनगर अंचल कार्यालय की ओर जा रहे थे. पीछे से अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधी आए और उन्हें कान में पिस्टल सटाकर अंचल नाजिर से लूटपाट की. वहीं घटना को लेकर अंचल नाजिर दौलत राज अकेला ने थाने में लिखित आवेदन दिया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर थाना कांड संख्या 105 के तहत मामला दर्ज कर आगे का अनुसंधान जारी कर दिया गया है. शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है