सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंंदोंं का किया निरीक्षण

यादव टोला केंद्र संख्या 87 का औचक निरीक्षण किया

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 6:23 PM

भवानीपुर. प्रभारी सीडीपीओ रेणु कुमारी ने मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी केंंदोंं का निरीक्षण किया. सीडीपीओ रेणु कुमारी ने सर्वप्रथम नगर पंचायत भवानीपुर के यादव टोला केंद्र संख्या 87 का औचक निरीक्षण किया. उसके बाद बलदेव मध्य विद्यालय के परिसर में आंगनबाड़ी केंंदोंं के अलावा कई केंंदोंं का निरीक्षण किया. इस दौरान आंगनबाड़ी केंंदोंं पर स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों का अवलोकन किया एवं उपस्थित बच्चों एवं सेविका से विशेष जानकारी प्राप्त करने के बाद कई आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि संवर्धन ऐप को सेविका को हर हाल में करना है.सभी बच्चों का अपने-अपने आंगनबाड़ी के पोषक क्षेत्र में नामांकन करना अनिवार्य है. मुख्यमंत्री कन्या योजना पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है .इसके साथ ही अति कुपोषित ,कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर उसका नाम एकत्रित करना है ताकि सरकार से मिलने वाली लाभ से लाभान्वित हो सके. उन्होंने सेविका बबीता कुमारी को निर्धारित समय पर केंद्र का संचालन करने का निर्देश दिया. फोटो-30 पूर्णिया 7- बच्चों की उपस्थिति दर्ज करतीं सीडीपीओ रेणु कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version