बनमनखी . प्रखंड के भक्त प्रह्लाद स्तंभ परिसर में चार सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने बैठक की. बैठक आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की प्रखंड अध्यक्ष रेशमा कुमारी ने अध्यक्षता में बैठक में ग्रेच्यूटी लाभ, मोबाइल रिचार्ज , गोद भराई, अन्नप्राशन आदि का भुगतान, बनमनखी बाल विकास परियोजना में अविलंब सीडीपीओ को प्रभार मिले आदि पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को आवेदन देने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में अध्यक्ष रेशमा कुमारी, महासचिव रमेश यादव ,अभय पासवान, ममता कुमारी चांदनी खातून, नूतन कुमारी, रीना कुमारी, कुमारी रंजना, राजकुमारी देवी, मृदुला कुमारी ,अनोखा कुमारी ,रीता देवी ,कंचन देवी, बबीता कुमारी, कंचन देवी, मीना देवी, दुलारी देवी, मालती देवी आदि दर्जनों सेविका सहायिका मौजूद थीं. फोटो परिचय:- 20 पूर्णिया 24- बैठक करतीं सेविका व सहायिका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है