पूर्णिया. बीपीएससी छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में संयुक्त वामपंथी दलों द्वारा सोमवार को आरएन साव चौक पर आक्रोश मार्च निकाला गया. इस मौके पर माकपा जिला सचिव सह जिला परिषद सदस्य राजीव सिंह ने बीपीएससी के छात्रों पर हुए लाठी चार्ज का तीव्र शब्दों में निंदा करते हुए सरकार से दोषी पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव यह लोकतंत्र और संघवाद पर एक हमला है. इसका हमलोग पुरजोर विरोध करते हैं. उन्होंने चुनाव संशोधन नियम को वापस लेने की भी मांग की. मौके पर माले से मो. इस्लामुद्दीन,मुख्तार, प्रेमलाल, रेनू यादव, अविनाश पासवान, किशोर यादव, महासचिव फॉरवर्ड ब्लॉक नवीन कुमार महतो, कौशल्या यादव,रेनू यादव, विकास चंद्र मंडल,सीपीआई जिला सचिव तवारक हुसैन, शंकर प्रसाद, नजमुल हक, वाजुल हक, सूरज चौहान, लाल बहादुर उरांव, गुड्डू महतो, सुदीप सरकार, ब्रह्मदेव ऋषि, इंदिरा देवी श्रीदेवी प्रकाश ऋषि रंजीत पाल आदि मौजूद रहे. बाद में पुतला दहन भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है