20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की ढूलमूल रवैये से क्षुब्ध संगठनों ने थाना में दिया धरना-प्रदर्शन

ढूलमूल रवैये पर जतायी नाराजगी

मवेशी तस्करों को पकड़ने में पुलिस की ढूलमूल रवैये पर जतायी नाराजगी

पूर्णिया. दो ट्रक से तस्करी कर ले जा रहे मवेशियों को पकड़ने में पुलिस की ढूलमूल रवैये से क्षुब्ध भाजपा समेत हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता मंगलवार को मधुबनी थाना परिसर में धरने पर बैठ गये. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि मवेशी तस्करों को पकड़वाने पहुंचे हिन्दू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को साथ देने की बजाय पुलिस ने उल्टे उनलोगों के साथ दुर्व्यवहार किया. प्रदर्शनकारी दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस के एक एएसआइ को सस्पेंड करने की मांग कर रहे थे. यह प्रदर्शन करीब दो घंटे तक थाना परिसर में जारी रहा. धरना प्रदर्शन का भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, अनंत भारती, पुलक राय, रवि गुप्ता, वार्ड पार्षद बबलू सहाय, मंजित प्रताप, कुंदन स्वामी, प्रवीण चौरसिया, रवि गुप्ता आदि ने भी समर्थन किया.

डायल- 112 के एक एएसआइ पर दुर्व्यवहार का आरोप

रामनवमी शोभा यात्रा के संयोजक बंटी यादव ने बताया कि सोमवार की रात मधुबनी के आरकेके कॉलेज के पास दो ट्रक पर दर्जनों मवेशी जैसे-तैसे ठूंस कर ले जाया जा रहा था. पूछताछ के दौरान एक ट्रक चालक भागने में सफल हो गया जबकि दूसरा ट्रक वहीं पकड़ा गया. बजरंग दल, रामनवमी शोभा यात्रा, विश्व हिन्दू परिषद आदि के कार्यकर्ताओं ने भाग रहे ट्रक का पीछा किया. इस दौरान ट्रक चालक कई स्थानों पर पुलिस बैरिकडिंग को तोड़ते हुए गुलाबबाग जीरोमाइल पहुंचा. जहां से ट्रक अररिया की ओर मुड़ गया. आगे ट्रक के रूकने पर दोनों तरफ से झड़प होने लगी. उन्होने बताया कि इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. बाद में पुलिस ने दोनों ट्रक को जब्त कर थाना लाया. उन्होंने बताया कि डायल 112 के एक एएसआइ ने उनलोगों के साथ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया. डायल -112 के पुलिस पदाधिकारी द्वारा किये गये दुर्व्यवहार के खिलाफ हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

एसडीपीओ बोले

मामले को लेकर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि मधुबनी थाना की पुलिस द्वारा ट्रक में सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मधुबनी एवं सदर थाना क्षेत्र में दो ट्रकों से बरामद कुल 112 मवेशियों को शीशाबाड़ी स्थित गौशाला में रखा गया है.

फोटो. – 22 पूर्णिया 8- जब्त ट्रक 9- प्रदर्शन करते हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें