13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क के लिए सड़क पर उतरे आक्रोशित ग्रामीण

तीन किलोमीटर लंबी यह सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. सड़क जर्जर होने से आए दिन लोग दुर्घटना की शिकार हो रहे हैं. इसे लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया.

बनमनखी. पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 मेन रोड स्थित 40 आरडी के बगल से निकलने वाली सड़क वर्षों से जर्जर है. यह सड़क मोहनियां चकला पंचायत के वार्ड नं11,12,13,14 से लेकर पिपरा पंचायत के कई वार्डों से गुजरते हुए सुपौल जिला और अररिया जिला को जोड़ती है. तीन किलोमीटर लंबी यह सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है..सड़क जर्जर होने से आए दिन लोग दुर्घटना की शिकार हो रहे हैं. इसे लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. ग्रामीण उदय कुमार कहते हैं कि इसकी जर्जर हालत आज से नहीं काफी दिनों से है. बनमनखी पूर्णिया जाने का मुख्य मार्ग है. इस सड़क से रोज सैकड़ों वाहन का आना जाना है . इसकी मरम्मत बेहद जरूरी है. ग्रामीण मनोज कुमार कहते हैं कि कई बार जर्जर सड़क की समस्या को लेकर जिम्मेदार लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया पर पर यह सड़क नहीं बनी. ग्रामीण गोपाल यादव कहते हैं कि बनमनखी पूर्णिया जाने के लिए मुख्यमार्ग है. जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें