एएनएम कैपिंग सेरेमनी कल, छात्राएं लेंगी निष्ठा एवं सेवा की शपथ

छात्राएं लेंगी निष्ठा एवं सेवा की शपथ

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 5:40 PM

पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में जल्द ही क्लिनिकल सेवाओं के लिए दर्जनों एएनएम छात्राएं अपना योगदान देने वाली हैं. इसके लिए जीएमसीएच स्थित एएनएम प्रशिक्षण स्कूल द्वारा प्रथम वर्ष की 39 बच्चियों को उनके क्लिनिकल पाठ्यक्रम के लिए शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. एएनएम स्कूल के प्राचार्य डॉ. जोयल पैट्रिक लाल ने बताया कि शनिवार को दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रथम वर्ष की छात्राओं की कैपिंग सेरेमनी के साथ साथ क्लिनिकल क्षेत्र में कार्य करने के लिए उन्हें सिंसियरिटी की शपथ दिलाई जायेगी. इसमें एक सत्र सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी रखा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि एएनएम प्रशिक्षण के लिए जीएमसीएच में प्रति वर्ष 40 छात्राओं की सीट निर्धारित है. इसके अंतर्गत दो वर्षों की ट्रेनिंग दी जाती है जिसमें शैक्षणिक एवं क्लिनिकल पाठ्यक्रम दोनों में प्रशिक्षण की जरुरत होती है. प्रथम वर्ष की छात्राएं शपथग्रहण के बाद जीएमसीएच में अपना क्लिनिकल पाठ्यक्रम पूरा करेंगी. वहीं एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के डीईओ रजनीकांत ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर छात्राओं में उत्साह का माहौल है उनके द्वारा हस्तकला से स्वनिर्मित आमंत्रण कार्ड तैयार किया गया है जो बेहद ही अद्भुत और आकर्षक है जिसके द्वारा जीएमसीएच प्राचार्य, अधीक्षक, सिविल सर्जन सहित सभी अधिकारियों एवं अन्य अतिथियों को आमंत्रित किया जा रहा है. फोटो – 19 पूर्णिया 2- छात्राओं द्वारा तैयार किये गये आमन्त्रण कार्ड का अवलोकन करते प्राचार्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version