मांगों के समर्थन में एएनएम ने दिया धरना

जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष धरना दिया

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 5:47 PM

पूर्णिया. समान काम के लिए सामान वेतन तय किये जाने एवं एफआरएएस पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज कराने के खिलाफ सोमवार आठ जुलाई से कार्य का बहिष्कार कर रहीं एएनएम संगठन ने गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इस दौरान जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों से आयीं दर्जन भर से भी ज्यादा एएनएम मौजूद रहीं. जिले के लगभग सभी स्वास्थ्य केन्द्रों से उपस्थित एएनएम ने अपनी दो सूत्री मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की. मौजूद एएनएम ने बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा के पत्र का हवाला देते हुए बताया कि विगत 7 जुलाई को मोर्चा की संयोजिका अर्चना कुमारी द्वारा राज्य स्वास्थ्य समिति को अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर की गयी बैठक के निर्णयों से अवगत कराते हुए मांग पूरी नहीं किये जाने पर 8 जुलाई से कार्य के बहिष्कार की बात कही गयी थी. उसी को लेकर संविदा एएनएम कार्य का बहिष्कार कर रहीं हैं. सभी एएनएम का कहना था कि उन सभी से स्थायी कर्मियों से ज्यादा काम लिया जाता है. वहीँ विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यरत अनेक लोगों में से सिर्फ उन्हीं के लिए दिन में तीन बार फेस अटेंडेंस बनाने का निर्देश दिया गया है जो सरासर समानता के खिलाफ एवं भेदभाव पूर्ण है. इसपर रोक लगाते हुए उनसभी को स्थायी कर्मियों के सामान ही वेतन दिया जाय. फोटो – 11 पूर्णिया 1- अपनी मांगों के समर्थन में धरने पर बैठीं एएनएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version