पूर्णिया. अयोध्या राममंदिर में विराजमान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की तैयारी पूरे देश भर में की जा रही है. विश्व हिन्दू परिषद् के जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि विहिप,बजरंगदल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी पूर्णिया द्वारा रामलला प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ समारोह शनिवार को शहर के फारबिसगंज मोड़ स्थित प्रसिद्ध पंचमुखी हनुमान मंदिर में आयोजित की जायेगी. इसकी सारी तैयारी विहिप जिला उपाध्यक्ष निलाभ रंजन झा, जिला संपर्क प्रमुख मृत्युंजय महान, जिला सहमंत्री विनित भदोरिया, जिला कोषाध्यक्ष रंजन कुणाल, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख अमित कुमार साह,नगर अध्यक्ष मंतोष कुमार झा एवं जिला गौरक्षा प्रमुख मुकेश कुमार के कुशल नेतृत्व में की जा रही है. 11 जनवरी शनिवार की सुबह से ही कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी. मंदिर को फुल मालाओं एवं भगवा ध्वज से सुसज्जित कर रामायण पाठ की शुरूआत की जायेगी. दोपहर से भजन कीर्तन एवं भक्ति गीतों का गायन होगा. सभी रामभक्तों को इस अवसर पर अपने-अपने घर, प्रतिष्ठान, कार्यालय एवं मठ मंदिर में भगवा ध्वज लगाने की सलाह दी गयी है. फोटो-10 पूर्णिया 2- पंचमुखी हनुमान मंदिर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है