विद्या विहार आवासीय विद्यालय में वार्षिक एथलेटिक्स मीट 2024 संपन्न

विद्या विहार आवासीय विद्यालय

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 6:12 PM

पूर्णिया. विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा में वार्षिक एथलेटिक्स मीट 2024 संपन्न हो गया. चार दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्घाटन जेल अधीक्षक मनोज कुमार और जिला खेल अधिकारी डेजी रानी ने संयुक्त रूप से किया. स्वागत गीत के साथ समारोह की शुरुआत हुई. कार्यक्रम के दूसरे और तीसरे दिन स्टेडियम ऊर्जा और उत्साह से भरा रहा. छात्रों ने विभिन्न ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में भाग लिया. इन प्रतियोगिताओं में कई छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और नये रिकॉर्ड बनाये. प्रत्येक समूह से सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुने गये. इनमें ग्रुप ए (कक्षा 4 और 5 लड़के): आर्यन कुमार (रोल नंबर 5661), ग्रुप बी (कक्षा 6 और 7 लड़के): सोनू कुमार (रोल नंबर 5972), ग्रुप सी (कक्षा 8, 9 और 11 लड़के): बमबम (रोल नंबर 5128) तथा ग्रुप डी (कक्षा 4, 5 और 6 लड़कियां): रितिका कुमारी शामिल हैं. समापन समारोह में पूर्णिया की मेयर विभा कुमारी, डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता भोला कुमार साह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस आयोजन में अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की, इनमें सचिव रमेश चंद्र मिश्रा, ट्रस्टी बृजेश मिश्रा, निदेशक इंजीनियर आर के पॉल, प्रधानाचार्य निखिल रंजन, संयुक्त निदेशक दिगेंद्र नाथ चौधरी, ट्रस्टी पल्लवी मिश्रा और कात्यानी मिश्रा, प्रशासक सी.के.झा, प्रशासक प्रीति पांडे, जूनियर संकाय के उप प्रधानाचार्य डॉ.गोपाल झा, उप प्रधानाचार्य रीता मिश्रा, पीआरओ राहुल शांडिल्य, परीक्षा नियंत्रक बिपिन कुमार सिंह आदि शामिल थे. मंच का संचालन डॉ. गोपाल झा ने किया. म्यूजिक विभाग की शिक्षिका सुप्रिया मिश्रा और शिक्षक सत्यानंद कुमार ने विद्यालय गीत और राष्ट्रगान प्रस्तुत किया. फोटो. 31 पूर्णिया 10-समारोह में उपस्थित अतिथि. 11- प्रतियोगिता में सफल छात्र एवं अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version