21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी खेलों का बनेगा वार्षिक कैलेंडर, प्रतिभावान खिलाड़ियों को मिलेगा प्रोत्साहन

डीएम कुंदन कुमार ने समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में संबंधित विभागीय पदाधिकारी के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर पूर्व में दिये गये निर्देश के अनुपालन को लेकर विभागवार विस्तृत समीक्षा की

प्रतिनिधि, पूर्णिया. डीएम कुंदन कुमार ने समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में संबंधित विभागीय पदाधिकारी के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर पूर्व में दिये गये निर्देश के अनुपालन को लेकर विभागवार विस्तृत समीक्षा की. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी संजुला कुमारी ने हालिया लोकसभा चुनाव में निर्गत की गयी अग्रिम राशि के समायोजन में बायसी, जलालगढ़, बी कोठी, रुपौली व भवानीपुर के बीडीओ को छोड़कर शेष अधिकारियों द्वारा विपत्र प्रतिवेदन समर्पित किये जाने की जानकारी दी. डीएम ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को संबंधित प्रतिवेदन अविलंब समर्पित करने का निर्देश दिया. उन्होंने वाहन कोषांग नोडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी को लोकसभा चुनाव में अधिग्रहित वाहनों का मुआवजा भुगतान संबंधी की जांच हेतु गठित कमेटी के समक्ष ससमय उपस्थित करने का निर्देश दिया. संबंधित वाहन मालिक को भी अपने वाहन का लॉग बुक जिला परिवहन कार्यालय में दो दिनों के अंदर जमा करने तथा निर्धारित अवधि में लॉग बुक उपलब्ध नहीं कराए जाने पर वाहन मालिकों को इसकी जिम्मेदारी खुद उठाने की बात कही. डीएम ने समीक्षा के दौरान न्यायालय में चल रहे वादों में प्रति शपथ पत्र ससमय दायर करने तथा एलपीए में पारित आदेशों का निर्धारित समय पर अनुपालन करने का निर्देश संबंधित विभागीय पदाधिकारी को दिया. जबकि नीलम पत्र वादों के टॉप बकायेदारों से लंबित राशि की वसूली हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने और अद्यतन कर सूची समर्पित करने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान सभी अनुमंडल पदाधिकारी व संबंधित पदाधिकारी को राशन उठाव करने वाले सभी लाभुकों की ई केवाईसी विभागीय पोर्टल पर निर्धारित समय पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया . खेल विभाग की समीक्षा के दौरान सभी खेलों का वार्षिक कैलेंडर बनाने तथा इसके माध्यम से विभिन्न खेल विधाओं में राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों को चिह्नित कर प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें