साप्ताहिक रामायण गोष्ठी का वार्षिकोत्सव प्रारंभ
वार्षिकोत्सव
पूर्णिया. शहर के शांतिनिकेतन हाता शिव मंदिर रोड भट्ठा पूर्णिया में साप्ताहिक रामायण गोष्ठी का वार्षिकोत्सव गुरुवार बारह बजे से प्रारंभ हो गया. सर्व प्रथम 24 घंटे रामचरित मानस पाठ होना है. शाम में आरती होगी. इस वर्ष का यजमान भोला चौधरी सपत्नीक हैं. इस अवसर पर संघ के संस्थापक सदस्य भोला चौधरी ने बताया कि 6 दिसम्बर शुक्रवार 12:00 बजे मानस पाठ का समापन तथा 12:30 बजे से हवन होगा. अपराहन 2:00 बजे से प्रवचन भजन एवं संकीर्तन आयोजित है. 6:00 बजे श्री राम प्रभू एवं मां सीता विवाह ,महा आरती,विसर्जन एवं प्रसाद वितरण रखा गया है. पंडित देबानंद तिवारी, सुभाष बाबा एवं नीतेश दुबे( सिटी) द्वारा संपन्न होना है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उदय प्रताप चौधरी,रमेश कुमार सिंह, अर्विन्द कुमार सिंह उर्फ कक्कू जी,अशोक कुमार सिंह ,राकेश कुमार चौधरी, सुधीर कुमार चौधरी, भूपेंद्र चौधरी, योगी मोहन सिंह,रामप्रवेश चौधरी,अजीत चौधरी, विपीन चौधरी, सुभम चौधरी विद्यानंद सिंह आदि शामिल हैं. फोटो. 5 पूर्णिया 12- स्थापित प्रतिमा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है