आंगनबाड़ी केंद्रों में हुआ वार्षिक खेल दिवस

बायसी

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 6:41 PM

बायसी. प्रखंड के श्रीपुर मल्लाहटोली पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 42 डंगराहा घाट में बच्चों के लिए वार्षिक खेल दिवस संपन्न हुआ . इसका आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उषा किरण के निर्देशानुसार यूनिसेफ एवं विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इस दौरान आसपास के पंचायतों से आए विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों ने अलग अलग प्रतियोगिताओं ड्राइंग कंपटीशन, मेंढ़क दौड़, बिस्किट दौड़, रिले रेस आदि में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए इस प्रकार के खेल का आयोजन पहली बार हुआ है .खेल दिवस को सफल बनाने हेतु विभिन्न सेविकाओं पुनीता कुमारी, बीबी माहेरा खातून, सायेमा खातून, वाजेदा तबस्सुम, फिरदौसी खातून, और सैफुन निशा ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. वहीं विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसायटी के ब्लॉक स्तरीय टीम में नाजिया प्रवीण, दीपक कुमार दास, अदीब बशर आदि तत्पर रहे. कार्यक्रम के अंत में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान लाने वाले बच्चों को मेडल पहनाया गया और साथ ही उन्हें पुरस्कृत भी किया गया. फोटो. 31 पूर्णिया 23- प्रतियोगिता में भाग लेते आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version