पूर्णिया जिले में ठंड से हुई एक और मौत

केनगर

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 6:17 PM

केनगर. पूर्णिया जिले में ठंड से एक और व्यक्ति की मौत हुई है. बीते दो जनवरी को बीकोठी के वासुदेवपुर में एक महिला की मौत हुई थी. अब केनगर प्रखंड के परोरा पंचायत के वार्ड नंबर 11 में भी एक महिला ने ठंड से दम तोड़ दिया. मृत महिला राधा देवी (45) पति सुखरू गोस्वामी ने बीती रात ठंड से दम तोड़ दिया. ठंड से महिला की मौत की पुष्टि करते हुए जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 के पार्षद देशबंधु कुमार उर्फ बुलबुल ने बताया कि महिला के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है. अर्थाभाव में मृतक महिला का शव रविवार की दोपहर तक यूं ही पड़ा रहा. इसकी सूचना मिलने पर जिला परिषद सदस्य देशबंधु कुमार उर्फ बुलबुल मृतक के नहर की सरकारी भूमि स्थित बनी झुग्गी पर पहुंच कर तुरंत दाह संस्कार की सारी व्यवस्था करवायी. मामले को लेकर केनगर बीडीओ आशीष कुमार से पूछने पर बताया कि वहां पर पंचायत सचिव को भेजकर पूरी व्यवस्था करवाता हूं. पूर्व पंचायत समिति सदस्य सतीश कुमार, अजय कुमार सिंह उर्फ बबुआ सिंह आदि ने दाह संस्कार में सहयोग करते हुए घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. फोटो. 5 पूर्णिया 11- सूचना पर पहुंंचे जनप्रतिनिधि एवं अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version