एप्रोच ध्वस्त होने पर कटाव निरोधी कार्य शुरू
दास नदी पर पुल का एप्रोच ध्वस्त हो गया था
प्रभात इंपैक्ट अमौर. एप्रोच ध्वस्त होने की प्रभात खबर में छपी खबर के बाद द्रुत गति से कटाव निरोधक कार्य शुरू कर दिया गया है . बीते 10 जुलाई को रंगरैया लाल टोली बाजार के समीप दास नदी पर पुल का एप्रोच ध्वस्त हो गया था. एप्रोच ध्वस्त होने के साथ करीब दस हजार की आबादी का आवागमन बाधित हो गया. प्रभात खबर में इस खबर के प्रमुखता के साथ छपने के साथ ही विभाग हरकत में आ गया और कटाव निरोधी कार्य शुरू कराया. कनीय अभियंता हरि शंकर प्रसाद ने बताया कि कटाव निरोधक कार्य चल रहा है. जल्द आवागमन शुरू हो जाएगा. फोटो. 12 पूर्णिया 17 – पुल के एप्रोच पर कटाव निरोधक का चल रहा कार्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है