एपीएचसी महेन्द्रपुर बना राज्य का पहला नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणित अस्पताल
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग
पूर्णिया. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्णिया जिले के दो अन्य अस्पतालों को बेहतर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणपत्र जारी किया गया है. इनमें पूर्णिया पूर्व प्रखंड में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दीवानगंज और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महेन्द्रपुर का नाम शामिल है जिन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल में स्थानीय लोगों के लिए बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध रहने के लिए एनक्यूएएस प्रमाणपत्र जारी किया गया है. इस प्रकार एपीएचसी महेन्द्रपुर बिहार का पहला नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणित अस्पताल बन गया है. बताते चलें कि जिले में संचालित अस्पतालों द्वारा समुदाय स्तर पर लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराये जाने पर संबंधित अस्पताल को नेशनल स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणपत्र उपलब्ध कराई जा रही है. नेशनल स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दीवानगंज को मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध 07 सर्विस पैकेज के लिए 87.60 प्रतिशत अंक और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महेन्द्रपुर को मरीजों के लिए उपलब्ध 06 स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 85.03 प्रतिशत अंक दिया गया है. अब अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महेन्द्रपुर बिहार राज्य का पहला एनक्यूएएस प्रमाणित अतिरिक्त अस्पताल बन गया है. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के दोनों अस्पताल को नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणित अस्पताल होने पर सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को बधाई देते हुए आगे भी मरीजों के लिए बेहतर चिकित्सकीय सहायता जारी रखने को कहा है. सिविल सर्जन डॉ कनौजिया ने कहा कि समुदायिक अस्पताल द्वारा लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है. इसमें प्रमंडलीय स्वास्थ्य प्रबंधक (आरपीएम) कैशर इकबाल, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास के साथ साथ डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा, डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर, पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार, बीएचएम वैभव कुमार और सहयोगी संस्था के रूप में यूनिसेफ के जिला सलाहकार शिवशेखर आनंद का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. सभी के सहयोग से जिले के दो और अस्पताल को नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणपत्र उपलब्ध हो सका है. सिविल सर्जन द्वारा जिले के अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों को भी अस्पताल द्वारा बेहतर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराते हुए अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक के अनुरूप विकसित करने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणपत्र जारी होने से अस्पताल को अगले तीन साल तक सभी स्वास्थ्य सुविधा नियमित रूप से जारी रखने के लिए सहयोग राशि उपलब्ध कराई जाएगी जिससे अस्पताल व्यवस्था को तंदुरुस्त रखते हुए लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सकीय सहायता मिल सकेगी. फोटो – 5 पूर्णिया 12- पूर्णिया पूर्व प्रखंड अवस्थित महेन्द्रपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है