प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. नेशनल हेल्थ क्वालिटी एश्योरेंस की ओर से राज्य स्वास्थ्य कार्यक्रम पदाधिकारी बाल कृष्ण मिश्रा व राज्य डब्लूएचओ उमर रसीद के नेतृत्व में आयी टीम ने मंगलवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपतरा का निरीक्षण किया. अस्पताल में उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर, चिकित्सा, स्वास्थ्य कर्मी, बेड, इंस्ट्रूमेंट, दवा सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. मरीजों को दी जा रही सुविधाएं और उपलब्ध सुविधाओं के बीच के अंतर का आकलन करने के बाद टीम अपना एसेसमेंट भारत सरकार को उपलब्ध कराएगी,जिसके बाद उन कमियों को दूर कर यहां के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. टीम में बिहार राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बी के मिश्रा ने कहा कि बिहार के पूर्णिया जिले में अन्य जिलों की अपेक्षा रानीपतरा और महेंद्रपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्टेट लेवल से सेटिस्फाइड है. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में एनजीओ और यूनिसेफ सपोर्ट कर रही है. आज के निरीक्षण में अस्पताल के जितने भी पैरामीटर हैं उनकी जांच की गयी है. वहीं नॉन कम्युनिकेबल डिसीज जैसे शुगर, ब्लड, प्रेशर कैंसर की स्टेंडेड में सभी पैरामीटर के जितने आते हैं, उन सबों में कैसे जांच की जाती है, उसकी पड़ताल की. उन्होंने कहा कि अस्पताल में मे आई हेल्प यू का काउंटर भी खुला हुआ है. उन्होंने कहा कि रानीपतरा अस्पताल में जल्द ही एंबुलेंस की सुविधा बहाल करायी जाएगी. मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. शरद कुमार,डॉ रवि रोशन,डॉ तुषार, एएनएम सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. फोटो. 9 पूर्णिया 11- अस्पताल का निरीक्षण करते टीम के सदस्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है