स्नातक में नामांकन को अब कल तक ऑनलाइन आवेदन

पूर्णिया विवि में स्नातक में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन का दौर अभी दो दिन और चलेगा .

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 10:57 PM

पूर्णिया. पूर्णिया विवि में स्नातक में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन का दौर अभी दो दिन और चलेगा . च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए अब 29 मई तक ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. जानकारी के अनुसार, 25 मई तक ऑनलाइन आवेदन की तारीख निर्धारित थी. हालांकि कुलपति प्रो. राजनाथ यादव के निर्देश पर छात्रहित को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन का एक और मौका दिया जा रहा है. 34 कॉलेज में आर्टस, साइंस व कॉमर्स की करीब 46 हजार सीटों के लिए 60 हजार से अधिक आवेदन आ गये हैं. चूंकि सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड का रिजल्ट हाल में ही घोषित हुआ है. इसलिए कोई छात्र चूक नहीं जाये , इसलिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख पुन: विस्तारित की गयी है. इस संबंध में उपकुलसचिव शैक्षणिक प्रो. मनोज कुमार ने बताया कि यूजी में नामांकन के लिए 29 मई तक ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं.

70 के पार ही रहेगा सामान्य कटऑफ

स्नातक में नामांकन को अगले महीने पूर्णिया विवि की ओर से प्रथम मेधा सूची जारी की जायेगी. संभावना है कि इस बार भी सामान्य कटऑफ 70 के पार ही जायेगा. आर्टस के प्रचलित विषयों जैसे हिस्ट्री, भूगोल, हिन्दी, अंग्रेजी, पॉलीटिकल साइंस आदि में 70 से नीचे कटऑफ रहने की संभावना बिल्कुल नहीं है. साइंस और कॉमर्स में नामांकन में सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version