केनगर. भूमि संबंधी विभिन्न समस्याओं को लेकर भूमि सुधार उप समाहर्त्ता परमानंद साह एवं कृत्यानंदनगर अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत चंपानगर स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में एकदिवसीय शिविर का आयोजन कर आवेदन लिया गया. शिविर में कोहवारा, जगनी, पोठिया रामपुर, गोकुलपुर, बिठनौली पूरब एवं बिठनौली पश्चिम पंचायत के भूधारी आवेदकों का नामांतरण तथा आधार सिडिंग, परिमार्जन एवं लगान रसीद अद्यतन कार्य से संबंधित आवदेन लिये गये. अंचलाधिकारी ने बताया कि नामांतरण के लिए 20 , परिमार्जन के लिए 24 , लगान अद्यतनके लिए 20 एवं आधार सीडिंग के लिए 50 आवेदन लिये गये. उन्होंने बताया कि लगान के 20 तथा आधार सीडींग के लिए प्राप्त 50 आवेदनों का निष्पादन शिविर में ही कर दिया गया. बताया गया कि सर्वर साइट कमजोर रहने के कारण कुछ आवेदनों का निष्पादन नहीं किया जा सका.शिविर में लिपिक प्रमोद कुमार ,राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार, रंजन कुमार सोनी, रूपक कुमार, सुमन कुमार, डाटा ऑपरेटर भूषण कुमार आदि उपस्थित थे. फोटो — 12 पूर्णिया 12- शिविर में उपस्थित डीसीएलआर, सीओ व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है