पूर्णिया. पूर्णिया विवि ने च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत चार वर्षीय स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख एक बार फिर विस्तारित की है. पूर्णिया विवि के मीडिया पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि अब 4 जून तक ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. गौरतलब है कि सीमांचल के 34 कॉलेजों में 46 हजार से अधिक सीटें हैं. इन सीटों पर नामांकन के लिए अबतक करीब 65 हजार आवेदन आ चुके हैं. इस बार भी आर्टस के प्रचलित विषयों हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस आदि में कटऑफ 70 के पार ही रहने की संभावना है. जबकि साइंस-कॉमर्स में अपेक्षाकृत कम आवेदन आने से नामांकन में सहूलियत होगी. फोटो. 31 पूर्णिया 11 परिचय- पूर्णिया विवि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है