Loading election data...

अंतर कॉलेज ताइक्वांडो में अररिया कॉलेज विनर, रनर रहा मारवाड़ी कॉलेज

रनर रहा मारवाड़ी कॉलेज

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 6:35 PM

पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय वार्षिक खेल ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024- 25 में अररिया कॉलेज विनर और रनर कॉलेज मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज रनर रहा. अररिया कॉलेज को 24 प्वाइंट और मारवाड़ी कॉलेज ने 22 प्वाइंट हासिल किये. बेस्ट पुरुष विजेता हीरा कुमार पासवान बीएम कॉलेज बरारी एवं बेस्ट महिला विजेता दीपशिखा अररिया कॉलेज अररिया को प्राप्त हुआ. महिला पदक विजेताओं में दीपशिखा अररिया कॉलेज, शादान परवीन मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज, रोशनी कुमारी पूर्णिया महिला कॉलेज, साक्षी कुमारी पूर्णिया महिला कॉलेज ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. वहीं रजत पदक ज्योति कुमारी अररिया कॉलेज, शिल्पी कुमारी को प्राप्त हुआ. कांस्य पदक पर अररिया कॉलेज की कनक कुमारी , ईशा कुमारी एवं पूर्वी पटेल ने बाजी मारी. पुरुष पदक विजेताओं में स्वर्ण पदक हीरा कुमार पासवान बीएम कॉलेज बरारी, अभय कुमार मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज, नितिन कुमार भारती केबी झा कॉलेज ,मोहम्मद मुश्फिक आलम मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज ने प्राप्त किया . दिवाकर कुमार अररिया कॉलेज अररिया एवं राजवीर कुमार एमएलए कॉलेज आर्य कॉलेज ने रजत पदक प्राप्त किया. वहीं कांस्य पदक सुजीत कुमार अररिया कॉलेज, मोहम्मद रिजवान मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज, मोहम्मद गालिब राजा एमएल आर्य कॉलेज कसबा, सुमित शर्मा अररिया कॉलेज को प्राप्त हुआ .कुल 6 कॉलेज के खिलाड़ियों ने इस खेल में भाग लिया . इस आयोजन के रेफरी शिव शंकर झा ,विकास कुमार यादव, लल्लन कुमार, सिमरन कुमारी, राहुल कुमार दास ,श्रेष्ठ राज रहे. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए विवि खेल पदाधिकारी व डीन मानविकी प्रो. एस के सुमन ने सफल आयोजन के लिए महिला कॉलेज को साधुवाद दिया. प्रधानाचार्या डॉ. रीता सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया. इस मौके पर डॉ. उषा शरण , डॉ. राधा , डॉ. नीतू ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. मन संचालन कॉलेज खेल पदाधिकारी प्रो. कुमार गौरव एवं डॉ राकेश रोशन सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उत्तम कुमार मिश्रा ने किया. फोटो. 9 पूर्णिया 20 परिचय- शील्ड व मेडल के साथ सफल प्रतिभागी, साथ में पदाधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version