Loading election data...

अररिया निवासी वाहन मालिक की पूर्णिया में गोली मारकर हत्या

अपराधियों ने वाहन चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. चालक के सिर में गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 7:28 PM

के नगर थाना क्षेत्र के बाघमारा बांध के पास वाहन में मिला शव,

पूर्णिया. अपराधियों ने वाहन चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. चालक के सिर में गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना रविवार के देर रात की बतायी जा रही है. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने के.नगर थाना क्षेत्र के बाघमारा बांध से थोड़ी दूर पर वाहन के पिछले सीट पर चालक को मृत देकर पुलिस को सूचना दी. मृतक चालक की पहचान अररिया जिले के बसैटी निवासी मोहम्मद ताहिर का पुत्र मोहम्मद हुसैन अंसारी (35 वर्ष) के रूप में की गयी है. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव का राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. के नगर थानाध्यक्ष रतनदीप गुप्ता ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. हत्या को लेकर अनुसंधान शुरू किया गया है. वहीं मृतक के पिता मोहम्मद ताहिर अंसारी ने बताया कि उसका पुत्र खुद की गाड़ी का चालक था और भाड़े पर गाड़ी चलाकर जीवन यापन करता था. रविवार को रिजर्व भाड़े में वह दोपहर 12:30 बजे देवघर जाने के लिए घर से निकला था. रात 9:30 बजे उसने फोन कर परिवार वालों से बात की और पत्नी से कहा कि खाना बनाकर रखना, वह जल्द ही घर पहुंच रहा है. रात 11:00 बजे उसे गुलवंती गांव में कुछ लोगों ने देखा, जो बसैटी से पहले है. इसके बाद उन्हें सोमवार की सुबह बेटे की हत्या की सूचना मिली.

पिता ने कहा- बेटे का गांव में चल रहा था विवाद

मृतक के पिता मोहम्मद ताहिर अंसारी ने बताया कि हाल के महीने में उसके बेटे का गांव में कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. उन्हें शंका है कि उन्हीं लोगों ने उसके बेटे की हत्या करवा दी है. उन्होंने बताया कि उसके बेटे की हत्या अज्ञात अपराधियों ने गुलवंती गांव के इलाके में की और गाड़ी के पिछले सीट पर उसका शव रखकर, बाघमारा बांध के पास लाकर छोड़ दिया.घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक को पत्नी के अलावा तीन लड़का और एक लड़की है,जिसमे सबसे बड़ा 10 वर्ष का लड़का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version