Bihar News: बिहार में हथियार सप्लायर गैंग का खुलासा, सूटकेस में छिपाकर रखते थे अवैध पिस्टल

Bihar News: पूर्णिया में पुलिस ने हथियार सप्लायर गैंग का खुलासा किया है. हथियार सप्लाई करने वाला गिरोह सुटकेश में हथियार छिपाकर रखता था. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

By Abhinandan Pandey | January 3, 2025 10:45 AM
an image

Bihar News: पूर्णिया में पुलिस ने हथियार सप्लायर गैंग का खुलासा किया है. हथियार सप्लाई करने की अवैध धंधे की किसी को भनक नहीं लगे, इसके लिए सप्लाई करने वाला गिरोह सुटकेश में हथियार छिपाकर रखता था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक घर में छापेमारी की. जहां सूटकेस से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, 2 खाली मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस, 1 मिसफायर कारतूस और 7 खोखा बरामद किया है. पुलिस इस गिरोह में जुड़े बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह मामला बनमनखी थाना का बताया जा रहा है.

घर में छिपाकर रखता था अवैध हथियार

सप्लायर की पहचान मोहनिया चकला पंचायत के बेलाचांद गांव निवासी घनश्याम पोद्दार के बेटे शंकर पौद्दार के रूप में की गई है. बनमनखी SDPO सुबोध कुमार ने बताया कि बनमनखी थाना की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बनमनखी के बेलाचांद गांव में रहने वाला शंकर पोद्दार नाम का शख्स अपने घर में अवैध हथियार छिपाकर रखा है और घर से ही हथियार सप्लाई करता है. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई.

Also Read: नंबर प्लेट से किए छेड़छाड़ तो मिलेगी इतने साल तक की सजा, कभी न करें ये गलतियां

सूटकेस में रखता था हथियार

उन्होंने आगे बताया कि तलाशी लेने पर कमरे से सूटकेस मिला. शक पर पुलिस ने जब सूटकेस खोला तो उसमें हथियार मिला. पुलिस बरामद हथियार को जब्त कर थाना ले आई है. पूछताछ में सप्लायर ने गिरोह में शामिल बाकी सदस्यों के नाम का भी खुलासा किया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version