विश्व योग दिवस पर आरोग्य भारती ने लगाया योग शिविर

नर्सिंग होम के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 7:23 PM

पूर्णिया.अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आरोग्य भारती के तत्वावधान में स्थानीय सहयोग नर्सिंग होम के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में योग संचालक डॉ. विजय आनंद ने सभी को योगाभ्यास कराया. शिविर मे सर्वप्रथम आरोग्य भारती उत्तर बिहार के प्रान्तीय उपाध्यक्ष डा. संजीव कुमार, योग संचालक डा. विजय आनंद, डा.अनुराधा सिन्हा, अनूज कुमार चांद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. इस अवसर पर आरोग्य भारती के उत्तर बिहार के प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार ने कहा कि आज के दौर में भारत के साथ ही पूरा विश्व योग अपनाकर निरोग जीवन शैली को विकसित कर रहा है. इस दौरान शिक्षकों व छात्रों ने प्राणायाम, अनुलोम विलोम आदि आसनों का अभ्यास किया.डा. अनुराधा सिन्हा ने योग शिविर मे उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया कि समय निकाल कर अपने सेहत पर भी ध्यान दें. इस अवसर पर शान्ति मंत्र करवाया गया. इस अवसर पर आरोग्य भारती के , संयोजक फिजियो अमित उपाध्यक्ष रंजन कुमार वर्मा. डा. सुमन, डा. आर के दास,डा. दीपक कुमार, मुकेश आदि उपस्थित थे. फोटो. 22 पूर्णिया 14- मौके पर मौजूद लोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version