आइआइटी व नीट की तैयारी के लिए मुफ्त क्लास की व्यवस्था
आज जिला स्कूल में 400 छात्रों का होगा टेस्ट
आज जिला स्कूल में 400 छात्रों का होगा टेस्ट पूर्णिया. पूर्णिया जिला प्रशासन द्वारा आइआइटी- नीट की तैयारी के लिए छात्रों को मुफ्त क्लास की व्यवस्था की जा रही है. डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि आइआइटी/नीट के छात्रों के लिए क्वालिटी एजुकेशन की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए 400 छात्रों का शनिवार को टेस्ट परीक्षा आयोजित की जा रही है. इनमें पूर्णिया समेत अन्य जिलों के भी छात्र शामिल हो रहे हैं. यह परीक्षा जिला स्कूल में 11 बजे से होगी. इसमें सलेक्ट होने के बाद छात्रों की ऑन लाइन क्लास के जरिये तैयारी करवाई जायेगी. छात्रों को विषयवार स्टडी मेटेरेयल उपलब्ध कराया जायेगा. उन्हें प्रैक्टिस सेट, टेस्ट सीरीज के साथ ही छात्रों का मॉक टेस्ट भी लिया जाएगा. इससे छात्रों को काफी मदद मिलेगी. गौरतलब है कि उन्नयन बिहार के तहत पूर्णिया में डीएम कुन्दन कुमार के द्वारा शुरू किए लाइव क्लास के बाद छात्रों के भविष्य को संवारने की दिशा में जिला प्रशासन ने यह अच्छी पहल की है. इससे अपने जिले से आईआईटी/नीट की परीक्षा की तैयारी के लिए बाहर पलायन कर रहे छात्र अब अपने जिले में ही इसकी अच्छी तैयारी कर सकेंगे.फेसबुक व यू टयूब पेज पर भी यह क्लास उपलब्ध रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है