प्रयाग में लगने वाले कुंभ में पूर्णिया के कलाकारों को मिला न्योता
जिले के विभिन्न विधाओं से जुड़े कलाकारों को उनकी प्रस्तुतियों के माध्यम से न केवल अपने राज्य बल्कि देश की राजधानी सहित बड़े-बड़े राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया जाने लगा है.
15 सदस्यीय टीम चार दिनों तक देगी लोक संस्कृति की प्रस्तुति,
पूर्णिया. जिले के विभिन्न विधाओं से जुड़े कलाकारों को उनकी प्रस्तुतियों के माध्यम से न केवल अपने राज्य बल्कि देश की राजधानी सहित बड़े-बड़े राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया जाने लगा है. इसे लेकर कलाकारों में बेहद उत्साह और खुशी का माहौल बना हुआ है. जिले के कलाकारों ने लगातार देश के विभिन्न स्थानों में केवल अपनी प्रस्तुतियां ही नहीं दी हैं बल्कि पुरस्कारों की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम भी रोशन किया है. इसी कड़ी में प्रयाग में 12 वर्षों बाद लग रहे ऐतिहासिक कुंभ मेले में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति को लेकर पूर्णिया के 15 कलाकार निरंतर अभ्यास में जुटे हैं. उन्हें यह आमंत्रण उत्तर मध्य क्षेत्र प्रयागराज, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से प्राप्त हुआ है. इसमें टीम लीडर चांदनी शुक्ला और उनकी टीम को उद्घाटन के दिन से लगातार चार दिनों तक करीब आधे-आधे घंटे की प्रस्तुति देनी है. इस पंद्रह सदस्यीय टीम में चार पुरुष तथा ग्यारह महिला कलाकार शामिल हैं.पहले भी चांदनी और उनकी टीम हो चुकी हैं पुरस्कृत
लोक संगीत और नृत्य के क्षेत्र में चांदनी और उनकी टीम कई बार पुरस्कृत भी हो चुकी हैं. वर्ष 2013 लुधियाना में हुए नेशनल यूथ फेस्टिवल में प्रथम स्थान, वर्ष 2015, 2016 तथा 2019 में स्टेट यूथ फेस्टिवल में प्रथम स्थान. इसके अलावा टीम ने हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला, सरस मेला, एग्रोमेला और लोककला मेला प्रयाग में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. और अब प्रयाग में लगने वाले कुंभ के मेले में टीम को भाग लेने का मौका मिला है.
पारंपरिक लोकसंगीत और नृत्य की होगी जीवंत प्रस्तुति
प्रयाग के कुंभ में टीम के द्वारा पारंपरिक लोक संगीत और नृत्य की जीवंत प्रस्तुति दी जायेगी. टीम में जिले के मशहूर शास्त्रीय एवं लोक नृत्य गुरु अमित कुंवर भी शामिल हैं. टीम लीडर चांदनी शुक्ला और नृत्य गुरु अमित कुंवर ने बताया कि कुंभ मेले में चार दिनों तक जीवंत प्रस्तुति के लिए उनकी टीम ने आधा दर्जन लोक संगीत व लोक नृत्य की तैयारी कर रखी है जिनमें मुख्य रूप से पारंपरिक झिझिया, पमरिया और सामा चकेवा को प्रस्तुत किया जायेगा. अगर उन्हें और भी मौका दिया गया तो कजरी और झूमर को भी प्रस्तुत करेंगे.
भाग ले रही टीम में शामिल सदस्य
चांदनी शुक्ला (टीम लीडर), अमित कुंवर, मृत्युंजय अनमोल, श्रुति, ज्योत्स्ना, नेहा, अंकिता, दीप प्रिया, मेघा, वर्षा, नयन, निशु, रिंकल, ज्योति एवं रणजीत मेहता.
कुंभ मेले में दुनिया भर से श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं घूमनेबताते चलें कि प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले में दुनिया भर से श्रद्धालु और पर्यटक हर बार घूमने आते हैं. इसबार भी इनकी उपस्थिति के साथ साथ देश के कोने-कोने से जानेमाने बड़े बड़े कलाकारों का भी आगमन होनेवाला है. ऐसे में जिले के कलाकारों के शामिल होने की बात से चारों ओर खुशी का माहौल बना हुआ है और लोग प्रतिभागी कलाकारों को शुभकामनाएं दे रहे हैं. कलाकार भी इस बात से बेहद प्रसन्न हैं कि उनकी कला और उन्हें दोनों को सम्मान मिल रहा है.
फोटो – 6 पूर्णिया 27- कुंभ में प्रस्तुति के लिए जानेवाली टीम में शामिल सदस्य.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है