इसरो की टेक्नीशियन बी परीक्षा में पॉलिटेक्निक छात्र आर्यन को दूसरा स्थान
राजकीय पॉलिटेक्निक
पूर्णिया. राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के छात्र आर्यन आनंद ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की टेक्नीशियन बी परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त कर संस्थान और क्षेत्र का नाम रौशन किया है. इसके साथ ही उसने भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के टेक्नीशियन-बी पद के लिए भी चयनित होकर अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया है. संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने आर्यन आनंद की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. अमन कुमार राजन और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. मूनिम लतीफी ने भी आर्यन को इस सफलता पर खुशी जतायी. डॉ संजय कुमार ने बताया कि आर्यन की उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया है कि राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के छात्र किसी भी स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं. यह सफलता अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा बनेगी. फोटो्. 2 पूर्णिया 2- आर्यन आनंद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है