Health News: 10 अगस्त से घर-घर पहुंचेगी आशा, देंगी फाइलेरिया से बचाव की दवा

देंगी फाइलेरिया से बचाव की दवा

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 9:18 PM
an image

Health News: प्रखंड में 10 अगस्त से एमडीए अभियान चलाया जायेगा. 02 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आशा कार्यकर्ता ने घर-घर पहुंचकर दवा खिलायेगी. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार ने कहा कि लोगों को फाइलेरिया बीमारी होने से सुरक्षित रखने के लिए प्रखंड के सभी पंचायत में 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को घर-घर पहुंचकर फाइलेरिया से सुरक्षित रहने के लिए डीईसी, एल्बेंडाजोल और आइवरमेक्टिन की गोली खिलायी जाएगी. इसके लिए सभी क्षेत्र में दो आशा कर्मियों की टीम बनायी जाएगी.

Health News: आशा घर घर जाकर देंगी दवाई

14 दिन तक लोगों के घर-घर पहुंचकर दवा देनी है. उसके बाद अगले 03 दिन संबंधित क्षेत्र के सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, मदरसों और सार्वजनिक क्षेत्रों में बूथ आयोजित कर छूटे हुए लोगों को दवा खिलायी जाएगी. इसके बाद भी दवा सेवन से वंचित लोगों के लिए 5-7 दिन का मॉपअप राउंड चलाया जाएगा. दवा सेवन के बाद किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट होने पर लोगों की सुरक्षा हेतु प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पोंस टीम कार्य करेगी. उन्होंने बताया कि दवा सेवन के उपरांत कुछ लोगों में उल्टी, सर दर्द,जी मिचलाना जैसी शिकायतें हो सकती हैं जो स्वतः समाप्त हो जाती है. मौके पर प्रभारी बीसीएम रंजीत कुमार, राजेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक तोसिफ कमर,आशा पुनम कुमारी, आशा देवी,गीता देवी, रीना देवी, बबिता कुमारी,रीता देवी सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे. फोटो. 7 पूर्णिया 25- मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी

Exit mobile version