Purnia news : 13 सूत्री मांगों को लेकर आशा का धरना प्रदर्शन
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को 13 सूत्री मांगों को लेकर आशा फेसिलेटटर, आशा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक हड़ताल व धरना-प्रदर्शन किया.
बीकोठी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को 13 सूत्री मांगों को लेकर आशा फेसिलेटटर, आशा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक हड़ताल व धरना-प्रदर्शन किया. कहा कि जबतक आशा को सरकारी कर्मी का दर्जा और उचित वेतन नही मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार को संयुक्त हस्ताक्षरित मांगपत्र सौंपा. मौके पर माला देवी ,पुष्पा कुमारी ,पूनम कुमारी ,चंदन देवी, रीना देवी, उमा देवी, राखी देवी, पूनम कुमारी,रीना देवी, मुन्नी देवी,मीना कुमारी, आशा देवी सहित प्रखंड क्षेत्र की सभी आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है